चोर आरोपी रिहा

धनबाद : वासेपुर के चुड़ी व्यवसायी तनवीर आलम उर्फ लड्डन पर गोली चलाए जाने के मामले में जिला न्यायाधीश अष्टम की अदालत ने फैसला सुनाते हुए मामले से जुड़े सभी चार आरोपियो को रिहा कर दिया है .
16 जून 2014 मे लड्डन को नबी नगर के पास चार गोली मारी गई थी , जिसमे पुलिस ने लड्डन के बयान पर चिकू खान, प्रींस खान, रितीक खान और बंटी खान को गिरफ्तार किया था , वहीं मामले में लगातार धनबाद कोर्ट मे सुनवाई चल रही थी .
इसी दौरान मंगलवार को बचाव पक्ष से 5 गवाहो के बयान सुनने के बाद कोर्ट अष्ठम के न्यायधीश डीके पाठक ने अपना फैसला सुनाते हुए चारो आरोपियो को बरी कर दिया .

Web Title : ACCUSED THIEF RELEASED