पुलिस टीम को मिला रिवॉर्ड

धनबाद : कई डकैती कांड में संलिप्त रहने वाले चार अपराधियो को हथियार के साथ पकड़ने में सफलता पाने वाले पुलिस टीम को धनबाद एसपी के द्धारा रिवार्ड दिया गया .

सोमवार को कतरास पुलिस दोपहर में आग्नेयास्त्र के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी घटना को टालने में सफलता पाई थी .

गिरफ्तार अपराधियों में असगर, सोनू , आफताब एवं बलवीर शामिल है.

इनके पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, एक भुजाली के अलावे 8 एमएम की दो गोली एवं 5 अन्य गोली के साथ साथ , 5 मोबाईल सहित दो मोटरसाईकिल बरामद की है.

कांड का उदभेदन करते हुए एसपी राकेश बंसल ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए बताया कि गिरफतार अपराधियो का कई डकैती कांडो में संलिप्ता रही है
जिसमे असगर नामक अपराधी का केन्दुआ एवं बेरमो सहित कतरास थाने में अपराधिक इतिहास दर्ज है .

एसपी ने बताया इस कार्रवाई में टीम के रूप में कतरास थाना प्रभारी सतीश कुमार सिन्हा, अवर निरीक्षक चंदन कुमार के अलावा गश्ती दल में सशस्त्र बल के तीन जवान शामिल थे.

उन सभी को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया .
वीओ 01 - बताते चले कि सोमवार को कतरास बाजार में जाम हटाने के लिए पुलिस का गश्ती दल लगा था.

इस बीच एक बाइक पर तीन युवकों को देख पुलिस ने रोकने का इशारा किया.

पुलिस का इशारा देख बाइक सवार भागने लगे. यह देख पुलिस कर्मियों ने बाइक का पीछा कर तीनों को पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार बरामद हुए. पुलिस तीनों को थाना ले आई. पूछताछ में युवकों ने पुलिस को अपनी साजिश बताई.

साथ ही अन्य साथियों के नाम भी उगला. इसी दौरान एक युवक के फोन पर उनके चैथे साथी का कॉल आने लगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू को भी हिरासत में लिया.

 

Web Title : THE POLICE TEAM REWARDED