मतदाता सूची में गड़बड़ी का विरोध

चंदनकीयारी : चंदनकियारी में पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी होने का प्रशासनिक दावा खोखला साबित हो रहा है. मतदाता सूची में सभी पंचायतो एवं वार्ड में काफी त्रुटि व्याप्त होने के कारण मंगलवार को ग्रामीणों एवं संभावित प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रसासनिक तैयारी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध दर्ज किया.

उन्होंने बताया की सूची में मतदाताओ के नाम एवं पंचायत से लेकर मतदान बूथ तक गलत अंकित है. इसके अलावे  कई वार्ड के मतदाताओं को भी काफी दूर दूसरे वार्ड में समायोजित किये जाने का विरोध किया. साथ ही वार्ड के विभाजन में भी काफी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया की इसके पूर्व भी इस सम्बन्ध में शिकायत की गयी, परन्तु कोई समाधान नही हुआ.

 बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चंदनकियारी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य , मुखिया , पंचायत समिति एव वार्ड सदस्य पद के लिए चौथे चरण में चुनाव होना है. जिसकी नामांकन की तिथि 12 नवम्बर से शुरू होनेवाली है. इस दौरान विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशियों के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क पर मतदाता सूचि का वितरण किया जा रहा है.

मौके पर सृष्टि चौधरी , महाराज महतो , कालीपद गोप , जलील अंसारी श्याम महथा समेत अनेको मौजूद थे.

 

Web Title : AGAINST ELECTORAL MANIPULATION IN CHANDANKIYARI