तैयारियां पूरी, 22 को पहले चरण का पंचायत चुनाव

धनबाद : पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए धनबाद जिला प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी कर ली है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी और तोपचांची प्रखंड में गांव की सरकार के लिए आगामी 22 नवंबर रविवार को सुबह आठ बजे से तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी.

इसके लिए आज शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है साथ ही विधि व्यवस्था पर चौकस नजर रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की विशेष टुकड़ी तैनात को जमशेदपुर से बुलाया गया है.

आज समाहरणालय में चुनावी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपायुक्त और एसपी ने संयुक्त रुप से कही. उपायुक्त ने जहां पूरी तैयारी होने के साथ शनिवार को चुनाव सामग्री का वितरण संबंधित प्रखंडों से मतदान केंद्रों के लिए भेजने की बात कही.

वहीं एसपी ने पहले चरण का मतदान नक्सल प्रभावित इलाकों में होने के कारण विशेष चौकसी रखने की बात कही.

साथ ही एसपी ने गुरुवार की रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया में नक्सलियों द्वारा पोस्टर साटे जाने की बात स्वीकारी लेकिन उससे किसी तरह का व्यवधान नहीं पड़ने का भी दावा किया.

 

Web Title : PREPARATIONS COMPLETED 22 OF THE FIRST PHASE OF ELECTIONS