फूंका गया जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला

धनबाद : धनबाद के शिक्षा  शिक्षा बिभाग की  अनियमितता एवं डीएवी स्कूलों में एनुअल फी  को लेकर  झारखण्ड अस्मिता जागरण मंच की ओर से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक बाँके बिहारी सिंह और डीएवी एनजीओ  के क्षेत्रीय निदेशक केसी श्रीवास्तव का पुतला फुका गया.

मौके पर उपस्थित  मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार ने कहा धनबाद जिले में वैसे 176 निजी विद्यालय जो एक अक्टूबर 2010 से  चल रहा है जिन्होंने अभी तक अपना एनओसी शिक्षा विभाग से नहीं लिया है बावजूद इसके निजी विद्यालय प्रबधन आराम से विद्यालय चला रहें.

इन पर विभाग के तरफ से दस हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से से फाइन किया जाना चाहिए था. लेकिन विभाग द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है.

इसके साथ ही डीएवी स्कुल सरकारी अनुदान से संचालित होने के बावजूद डीएवी प्रबंधन एनुअल फी विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से वसूला जा रहा है.  इन दोनों मामले में अस्मिता जागरण मंच ने सरकार से जाँच कर कार्यवाई करने की मांग की है.

Web Title : BLEW THE EFFIGY THE DISTRICT EDUCATION OFFICER