री एडमिशन के विरोध में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

धनबाद : मार्किस्ट छात्र फेडरेशन ने री एडमिशन फीस लिए जाने के विरोध में शिक्षा मंत्री नीरा यादव का पुतला रणधीर वर्मा चौक पर फूंका व नारे लगाए.

फेडरेशन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर री एडमिशन के नाम पर अभिभावकों से वसूली जा रही फीस पर रोक लगाने की मांग की है.

री एडमिशन फीस पर रोक नहीं लगने पर फेडरेशन ने उग्र आंदोलन की धमकी दी है.

मौके पर फेडरेशन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

 

 

Web Title : AGAINST RE ADMISSION BURNT EFFIGY OF EDUCATIONM MINISTER