धनबाद रेल मंडल ने रेल सप्ताह समारोह मनाया

धनबाद : धनबाद रेल मण्डल ने 60 वां रेल सप्ताह समारोह मनाया.

इस अवसर पर पर डीआरएम बीबी सिंह ने 678 रेल कर्मचारियों को उनके सहराणीय कार्य के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

इस मंडल ने वित्तीय वर्ष 2014 -15 में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का आय अर्जित किया है.

100 मीलियन टन से ज्यादा माल लदान कर देश भर में धनबाद रेल मण्डल लदान के क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

समारोह को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि इस मंडल के रेल कर्मियों के मेहनत का ही परिणाम है कि 2014—15 में 10 हजार करोड़ से ज्यादा रूपये का आय हुआ.

अगले वित्त वर्ष में 100 मीलियन टन को पार करते हुए 120 मीलियन टन लदान करने का लक्ष्य रखा गया है.

पुरस्कार पाने वाले कर्मियों में महिला व पुरूष रेल कर्मियों के अलावे अधिकारी भी शामिल थे.

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें झारखण्ड की लोक संस्कृति की झलक दिखाई पड़ी.

 

Web Title : DHANBAD RAIL DIVISION CELEBRATED RAIL WEEK

Post Tags:

drm dhanbad