बूथ अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों की घोषणा

धनबाद : भारतीय जनता पार्टी नवसृजित भूली नगर मंडल की बैठक मंगलवार को एमपीआई परिसर में धनबाद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से भूली नगर मंडल प्रभारी हरीश जोशी एवं जिला महामंत्री चंद्रशेखर सिंह मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि पार्टी के संवैधानिक व्यवस्था के तहत प्रत्येक तीन वर्षों में संगठनात्मक चुनाव कराए जाते हैं.

इसी प्रक्रिया के तहत चुनाव को लेकर वे प्रभारी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि आठ जनवरी को बूथ के अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी तथा 10 जनवरी को मंडल अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. संचालन ललन मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन संकटमोचन पांडेय ने किया. मौके पर श्रीनिवास सिंह, सतेंद्र ओझा, ललन मिश्रा, सुमन सिंह, रजनीश तिवारी, मनोज गुप्ता आदि थे.

Web Title : ANNOUNCEMENT OF BOOTH PRESIDENTS AND BOARD PRESIDENTS