लोन के लिए आवेदकों का हुआ साक्षत्कार

धनबाद : प्राइम मीनीस्टर इमप्लाइमेंट प्रोग्राम के तहत दिये जाने वाले लोन के लिए आज आवेदनकर्ताओं का समाहरणालय सभागार में अधिकारियो के द्धारा साक्षत्कार लिया गया. साक्षत्कार में आवेदनकर्ता से लोन लेने की वजह, लोन की राशि, लोन लेकर जिस क्षेत्र में व्यवसाय करना चाहते है उसके लिए अनुभव आदि सवाल पुछें गये.

पीएमइपी के तहत मिलने वाली लोन के लिए कुल 186 बेरोजगारो ने आवेदन जमा किया है आज वे सभी साक्षत्कार के लिए समाहरणालय पहुचें. पशुपालन, गैरेंज, ग्रील गेट, होटल, रेस्टांरेंट, आदि का व्यवसाय चलाने के लिए पीएमइपी के तहत सरकार ने 1 लाख से 25 लाख तक लोने देने का प्रावधान रखा है.

Web Title : APPLICANTS WERE INTERVIEWED FOR LOAN