नगर आयुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की स्वीकृति

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद के नगर आयुक्त छवि रंजन के विरुद्ध अभियोजन चलाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.मामला वर्ष 2015 में कोडरमा जिले के मरकच्चो स्थित जिला परिषद, डाकबंगला परिसर से पेड़ की अवैध कटाई से संबंधित है.

इसमें बिना किसी सक्षम पदाधिकारी के अनुमति से अवैध रूप से पांच सागवान तथा एक शीशम के पेड़ की कटाई कर तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन (वर्तमान नगर आयुक्त, धनबाद) के सरकारी आवास पर रखा गया था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कराई गई जांच में नगर आयुक्त की संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए.

इस प्रकरण में हवलदार कृष्णा प्रसाद वर्मा, तत्कालीन अंचलाधिकारी मरकच्चो संदीप मधेशिया, अंचल निरीक्षक जीवन राम व कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश तुरी व अन्य 5-6 लोगों के खिलाफ कान्ड संख्या-76/2015 दिनांक 25.12.2015 दर्ज किया गया था.जांच के बाद छवि रंजन को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया.

मुख्यमंत्री से अभियोजन की स्वीकृति मिलने के बाद अब उनके खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 409, 120 (बी), 201, 34, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13 (2), सहपठित धारा 13 (1) (डी) तथा वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत मुकदमा चलाया जा सकेगा.

Web Title : APPROVED ACTION AGAINST MUNICIPAL COMMISSIONER