कतरास में हथियार के साथ पकराये अपराधी को हुई जेल

कतरास : कतरास पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व हथियार के साथ पकड़े गए चार अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

पुलिस ने इस मामले में मो अफताब, बलबीर सिंह, मो असगर, सोनू मिश्रा रवींद्र मिश्रा के खिलाफ कांड अंकित किया है.

पुलिस ने अपराधी मो असगर तथा आफताब के पास से एक एक कट्टा तथा सोनू मिश्रा के पास से भी पिस्तौल बरामद होने का जिक्र एफआईआर में किया है.

इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के पास से मोबाइल एक बाइक भी बरामद की थी.

पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन अपराधियों को कतरास हटिया के पास सोनू नामक अपराधी को कोलडंप के पास से पकड़ा था.

बाद में पुलिस ने रवींद्र के आवास में भी छापेमारी की थी.

Web Title : ARRESTED VICTIM WITH ARMS FROM KATRAS SEND TO JAIL