निरसा बैंक डकैती मामले में दो गिरफ्तार

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के बीओआई की मुगमा शाखा में हुई डकैती की घटना को लेकर बुधवार को निरसा चिरकुंडा सर्किल के विभिन्न थानों के थानेदार बंगाल पुलिस के सहयोग से बंगाल सहित झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला रही है.

सूचना है कि पुलिस बंगाल से दो लोगों को हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है.

हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

Web Title : TWO ARRESTED IN NIRSA BANK ROBBERY