ऑस्ट्रेलिया शोध टीम का धनबाद दौरा

धनबाद : इंडियन स्कुल ऑफ़ माइंस धनबाद और ऑस्ट्रेलिया के चार विश्वविद्यालय के बीच होने वाली शोध पर  जल्द मुहर लग सकती है.  इसके लिए भारत स्थित ऑस्ट्रेलिया एम्बेसी के उप उच्चायुक्त क्रिस एलेस्टोफ तथा ऑस्ट्रेलियाई काउंसलर इनोवेशन एंड साइंस ब्रुश मर्फी मंगलवार को धनबाद आइएसएम पहुंचे.

आइएसएम निदेशक, अधिकारीयों तथा एम्बेसी के उप उच्चायुक्त, ऑस्ट्रेलियाई काउंसलर, ब्रुश मर्फी ,की बैठक निदेशक हॉल में हुई जिसमे इंडियन स्कुल ऑफ़ माइंस धनबाद और ऑस्ट्रेलिया के चार विश्वविद्यालय के बीच होने वाली शोध के विषय पर चर्चा की गयी.एम्बेसी के दल ने इंडियन स्कुल ऑफ़ माइंस के विभिन्न विभागों का जायजा भी लिया.

आपको बता दे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के  नवम्बर 2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान सहमति बनी थी की कोल गैसिफिकेशन और क्लीन कोल टेक्नोलॉजी पर दोनों देशों के संस्थान मिलकर शोध करेंगे. भारत के आइएसएम और ऑस्ट्रेलिया के क्यूंश लैंड युनिवर्सिटी, कार्टन  यूनिवर्सिटी और कॉमन वेल्थ साइंटिफिक एंड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन शामिल है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के ज्वाइंट स्टेटमेंट में भी इसका जिक्र किया गया था.

Web Title : AUSTRALIA TEAM VISITED DHANBAD