बीसीसीएल ने मनाई स्व. राजीव गाँधी की जयंती

धनबाद : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती आज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के मुख्यालय में सदभावना दिवस के रूप में मनाई गयी. इस अवसर पर कोयला भवन में निदेशक (तकिनीकी) परिचालन डी.सी. झा की अध्यक्षता में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने समवेत स्वर में प्रतिज्ञा ली कि हम जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करेंगे.

हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएँगे. महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) सोलोमन कुदादा ने उपस्थित समूह को हिन्दी एवं महाप्रबंधक (आई.ई.) अशोक राव ने अंग्रेजी में शपथ दिलाई. इसके पूर्व उप महाप्रबंधक (प्रशासन) के. के. सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला.

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) परिचालन डी.सी. झा के साथ निदेशक (कार्मिक) बी.के. पंडा, निदेशक (वित्त) के.एस. राजशेखर, उपमहाप्रबंधक (कल्याण), निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव एस. सूद, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना) बी. सिंह, उपमहाप्रबंधक (पीएफ-पेंशन) श्रीमती टी.पी. शॉ, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना) यू.पी. नारायण, मुख्य प्रबन्धक (कार्मिक) नियुक्ति संतोष सिन्हा, वरीय प्रबन्धक (कार्मिक) कर्मचारी स्थापना अमित भूषण, भवानी बंधोपाध्याय के एवं अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं कोयला भवन के श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Web Title : BCCL CELEBRATED LATE RAJIV GANDHI BIRTH ANNIVERSARY