Exclusive : रिजर्वेशन ऑफिस बना कैटरर का किचन

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में स्तिथ रिजर्वेशन ऑफिस में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.

टिकट लेने पहुंचे लोगों को टिकट के साथ मुफ्त में मिली लजीज खाने की शानदार खुशबु.

जहाँ एक तरफ काउंटर नं. 1 से लेकर काउंटर नं. 7 तक लोग रिजर्वेशन कराने के लिए कतार में खड़े थे.

 

वही काउंटर नं. 8 और काउंटर नं. 9 को बंद देखा गया, वहां नजर आये खाना बनाते कैटरर.

जब उनसे पूछा गया यहाँ खाना क्यूँ बनाया जा रहा है, तो उनका जबाब था की आज स्टेशन परिसर में कुछ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, यह खाना उसी के लिए बनाया जा रहा है.

 

मौसम को देखते हुए हमें यहाँ खाना बनाने की इजाजत दी गई है. पर किसने दी यह बताने से कतराता दिखा.

वही चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर आशीष कुमार झा का कहना है कि सिनीयर डीसिएम दयानंद की विदाई समारोह का आयोजन किया जा रहा, यह सब उसी के लिए किया जा रहा है.

Passengers who went to purchase reservation ticket at Dhanbad reservation counter discovered a kitchen in the premises and enjoyed the aroma of different mouth watering dishes that was being cooked over there.

According to the sources in railways a feast was being organized for the farewell of Sr DCM Dayanand who recently got transferred to Mugalsarai.

“Taking the weather into consideration we decided to prepare the food indoors. It is for the farewell of our Sr DCM Dayanand who would be leaving us” said Chief Reservation Supervisor

Web Title : DHANBAD RESERVATION OFFICE TURNED CATERERS KITCHEN