डाकघर में मिलने लगा रेवेन्यू टिकट

धनबाद : गुरुवार से एकबार फिर रेवेन्यू टिकट डाकघरों में मिलने लगा है. प्रधान डाकघर में गुरुवार से इसकी बिक्री शुरू की गई. वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि 6 साल बाद रेवेन्यू टिकट की बिक्री शुरू की जा रही है. अभी यह सिर्फ प्रधान डाक घर में मिलेगा, पर जल्द ही दूसरे डाकघरों में भी मिलने लगेगा. रेवेन्यू टिकट एक-एक रुपए का है.

Web Title : BEGAN REVENUE TICKET IN POST OFFICE