विस में विरोध प्रदर्शन करेगा रसोइया संघ

धनबाद : रसोइया संघ जिला कमेटी की एक बैठक गोल्फ ग्राउंड में हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने 25 अगस्त को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की घोषणा की. कार्यक्रम के तहत संघ ने प्रखंडों में प्रचार, जनसंपर्क करने का निर्णय लिया. इधर पारा शिक्षक संघ की ओर से भी 22 अगस्त से शुरू हो रही घेरा डालो डेरा डारो कार्यक्रम की तैयारी तेज कर दिया है.

Web Title : COOK UNION WILL PROTEST INFRONT OF ASSEMBLY BUILDING