भाजयुमो ने शिविर लगा किया कैशलेस के लिए जागरूक

धनबाद : देश भर में जंहा कैशलेस को लेकर भाजपा के द्वारा मुहीम चलाई जा रही है आज उसी क्रम में भाजयुमो के बैनर तले धनबाद के बैंक मोड़ स्थित नगर निगम के मुख्य द्वारा पर शिविर लगा गया.

युवा मोर्चा व बैंक अधिकारियों द्वारा आम जन को उसके फायदे के बारे में बताया गया. वंही भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह  ने कहा की प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर युवा मोर्चा के द्वारा जिले भर में यह अभियान चला कर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिससे लोग कैशलेस के लिए जागरूक हों 

Web Title : BJYM CAMP WAS AWARE OF CASHLESS