फॉरवर्ड ब्लॉक का एक दिवसीय धरना

धनबाद : नेता जी सुभाष चंद्रा बोस की जन्म दिवस देश प्रेम दिवस घोषणा करने की मांग एवम झारखण्ड सरकार के जान विरोधी मजदुर विरोधी नीति के खिलाफ फारवर्ड ब्लॉक ने 15 सूत्री मांगो के समर्थन में आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.

वही फारवर्ड ब्लॉक के जिलाध्यक्ष मोफिज साहिल ने सरकार से मांग करते हुए कहा की महंगाई पर रोक लगाया जाए, गरीब मजदूरो को रोजगार दिया जाए, साथ ही भवन निर्माण मजदूरी को अवश्य दिया जाए साथ ही उन्होंने कहा की इन्ही मांगो को लेकर कल 11 दिसंबर  को हजारो की संख्या में मजदुर राजपाल के समक्ष रांची पहुंचेगे.

Web Title : FORWARD BLOCK ONE DAY PROTEST