चाचा के साथ पत्नी भी उतरी वोट मांगने

धनबाद : झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह के पक्ष में चाचा बच्चा सिंह के साथ ही पत्नी पूर्णिमा सिंह भी वोट मांग रही है.

बच्चा सिंह झरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय में  पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में लग जाने की अपील की.

इसके अलावे वे अपने समर्थकों के साथ झरिया के बनियाहीर हनुमानगढ़ी, जामाडोबा, डुमरी चार नम्बर आदि जगहों पर जाकर लोगों से मिलकर नीरज के समर्थन में वोट मांगे. जनसंपर्क अभियान का सिलसिला चलता ही रहेगा.  

वहीं पूर्णिमा सिंह झरिया क्षेत्र में महिलाओं  से संपर्क कर पति के लिए वोट मांग रही है.

नीरज सिंह खुद भी बस्ताकोला स्थित माईंस रेस्क्यू, हिल साईड पहाड़ी, राय झरिया, मांझी बस्ती, लाह बेड़ा, चौहान बस्ती, गोलाई मुहल्ला, ऐना कोठी, भगतडीह, विकास भवन आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया.

इस दौरान सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रतिनिधि के नीयत में खोट रहने के कारण क्षेत्र का पूरा विकास नहीं हो पाया. 

Web Title : BACHHA SINGH URGE FOR VOTE NEERAJ SINGH