चुनाव आयोग के जाल में फंसे धनबाद पुराना बाजार के व्यापारी

धनबाद : व्यवा​सिययों की रकम ना पकडने और उन्हें परेशान करने की बार-बार चुनाव आयोग की हिदायत के बाद भी सोमवार को धनबाद पुराना बाजार रतनजी रोड के किताब दूकानदार राज कुमार को ढाई लाख रुपये के साथ पुलिस ने पकड लिया.

अंत में लंबी प्रक्रिया के बाद लिखा पढी कराकर उनको ससम्मान छोडा गया.

 

इस पर प्रशासन ने कहा

चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत मामला नहीं बनता था इसलिए व्यापारी को छोड दिया गया.

पुलिस ने व्यापारी को धनबाद बीडीओ ऑफिस के पास वाहन चेकिंग अभियान के तहत पकडा था. वह एक सफारी गाडी पर थे.

 

कितनी प्रक्रिया से गुजरे व्यापारी

देापहर एक से सवा एक के बीच में गाडी पकडी गई. व्यापारी ने जब बताया कि पैसा उनकी दूकान का है तो पुलिस साथ में दूकान तक गयी ​फिर दूकानदार को जांच कमेटी के पास ले जाया गया.

जांच कमेटी ऐसे ही रकम बरामद होने की सत्यता का पता लगाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर बनायी गई है.

यहां व्यापारी का सत्यापन किया गया उसके बाद तीन बजे के आसपास व्यापारी को सारी प्रक्रिया से राहत मिली.

Web Title : EC TRAPPED DHANBAD OLD MARKET TRADER