बम धमाके कर गोविंदपुर ग्रामीण बैंक में डाका

धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरियो मोड़ के समीप स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक की शाखा में शुक्रवार दिन में लूटेरों ने धावा बोलकर 1 लाख 51 हजार रुपये लूट लिया.

लूटेरों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए इस दौरान बम से धमाका भी किया.

शुक्रवार सुबह 10:30 बजे बैंक खुला. करीब 15 मिनट बाद 10: 45 बजे दो बाइक पर सवार पांच लूटेरे बैंक पहुंचे और रिवाल्वाल लहराते हुए अंदर प्रवेश किया.

उनलोगों ने सहायक प्रबंधक सह कैशियर विवेक कुमार गिरि और चपरासी ईश्वरी प्रसाद को हथियार दिखाकर कब्जे में ले लिया.

विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिया. कैश रुम का लॉक तोड़कर अंदर रखे एक लाख 51 हजार रुपया लूट लिया.

इस दौरान बरियो पंचायत के उप मुखिया अंजर आलम की नजर लूटरों पर पड़ी तो वे शोर मचाने लगे.

अपने को घिरता देख लूटेरों ने बम विस्फोट कर टुंडी की ओर भाग गया. विस्फोट के बाद मोड़ पर अफरातफरी मच गई.

बम विस्फोट में स्थानीय युवक इलियास व अजीमुद्दीन बाल-बाल बच गए.

लूटेरा बजाज डिस्कवर व हीरो होंडा बाइक पर सवार था.

बैंक डकैती मामले में डीएसपी आरसी राम, इंस्पेक्टर पीआर शर्मा, थानादार एसके सिंह व बैंक के गिरिडीह क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय प्रबन्धक महेश्वर चौधरी व एजाज अहमद मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

Web Title : BANK ROBBERY AT GOVINDPUR GRAMIN BANK