गिरिडीह में दिनदहाड़े बैंक से साढ़े 6 लाख की लूट

गिरिडीह : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में शहर के बिचोबिच बाइक सवार अपराधियों ने बैंक में लूट की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की सारी सुरक्षा व्यवस्था को बेकार साबित कर दिया है. गिरिडीह के के पचंबा स्थित एसबीआई की शाखा से अपराधियों ने मंगलवार को साढ़े 6  लाख रुपए लूट कर ली.

अपराधी चार की संख्या में थे ओर ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे. बैंक में घुसने के बाद अपराधियों ने बैंक स्टाफ सहित ग्राहकों को बंधक बना लिया और पैसे लूटकर दो बाइक से भाग निकले.घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार लोग ग्राहकों की तरह ही बैंक के बहार खड़े थे और बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे. और जैसे ही बैंक खुला उन्होंने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया

Web Title : 6 MILLION OF BANK ROBBERY IN GIRIDIH