अभाविप के स्वच्छता अभियान का दुसरे छात्र संगठन ने जताया विरोध

धनबाद : अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा पीके राय कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाये जाने का दुसरे छात्र संगठन युवा छात्र जागरण मंच ने कड़ा विरोध किया. बीच बचाव करने पहुंची कॉलेज प्रबंधन ने भी मंच के विरोध को जायज बताया. 

युवा छात्र जागरण मंच के अध्यक्ष शशि शेखर ने बताया कि छात्र संघ चुनाव नजदीक है और अभाविप कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान के बहाने छात्रों को अपने संगठन में मिलाने का प्रयास कर रही है. उन्होने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज कैम्पस में नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस ) के अलावे किसी भी छात्र संगठन के बैनर का इस्तेमाल ऐसी किसी भी कार्यक्रम में करने पर कालेज प्रबंधन पाबंदी लगा रखी है वावजूद अभाविप ने नियम की अनदेखी की है.

वंही अभाविप ने मंच के आरोपों को निराधार बताया है और इस कार्यक्रम को पूर्व नियोजीत करार दिया है   

Web Title : OPPOSITION EXPRESSED BY THE OTHER STUDENT ORGANIZATION ABVP SANITATION