बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीपीएस का परचम

धनबाद : धनबाद कला भवन के इंडोर स्टेडियम में धनबाद जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन रहा. प्रतियोगिता में बालिका अंडर 17 एकल वर्ग में याशिका अग्रवाल बालिका अंडर 15 डबल वर्ग में याशिका अग्रवाल ओर दृष्टि हैलिवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया.

बालिका अन्दर 17 डबल वर्ग में लाइवा महेविश और श्रधा झा का दूसरा स्थान रहा. इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के खिलाड़ी जिसमे रोशन अग्रवाल, आर्यन राजगडिया, राहुल राज, अगम ज्योति सिंह आनंद,हर्ष ,आशीर्वाद कुमार, अफ्फान, ओम प्रकाश, अंश गुप्ता का भी प्रदर्शन शानदार रहा. विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या झुमा माहता ने खिलाडियों के उज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर खेल शिक्षक विपिन पाण्डेय गौतम कुमार मंडल, प्रीति महतो आदि मौजूद थे   

 

Web Title : DPS BANNER OF BADMINTON COMPETITION