भगत सिंह व सुखदेव को दी गयी श्रद्धांजलि

झरिया : भारत को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को सोमवार को भौंरा स्थित भगत सिंह शिशु उद्यान में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.

कार्यक्रम के दौरान इजे एरिया के महाप्रबंधक  जेके बोरा ने शहीद स्थल पर माल्यापर्ण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही कहा कि लोग भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जैसे महान पुरुष के बताये हुए रास्ते पर चल कर उनके सपनों को सकार करें.

मौके पर दिलीप चक्रवर्ती, मौसम मंहती, जेंदु रजक, पंकज पासवान, साधन बनर्जी, पार्षद चंदन महतो,सुभाष महतो, दुकालो बीपी, सुधीर रजक, अशोक महतो, राजेन्द्र सिंह, बिरेन्द्र सिंह, देवचंद्र ठाकुर, हीरा तुरी, पुनीलाल बीपी, बृजमोहन, सुभाष कुमार, मोतीलाल हेम्ब्रम आदि थे.

युवा कांग्रेस झरिया विधान सभा की सिंदरी रोड उपर कुल्ही झरिया में बलिदान दिवस मनाया गया. इस दौरान भगत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.

युवा कांग्रेसियों ने बारी बारी से शहीद भगत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

मौके पर उपाध्यक्ष ऐहसान खान, आरीफ आलम, जाहीर हुसैन, अरसद खान, इमरान खान, विनोद कुमार, बप्पी कुमार, प्रेम रवानी, महताब मल्लिक, शहाबुद्दीन अंसारी, आलम अंसारी, फिरोज अंसारी, अनवर इराकी, मल्लू खान, तारीक सिद्दकी,  शमशेर अंसारी, रामधीर कुमार आदि थे.

Web Title : BHAGAT SINGH AND SUKHDEV GIVEN TRIBUTE AT COAL CITY