बाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर

राजगंज : गुरुवार को राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह के पास नरकोपी निवासी निर्मल ने कतरास निवासी नारायण स्वर्णकार को जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी की पल्सर बाइक संख्या JH10AX 0429
करीब 30 फ़ीट तक सड़क में रगड़ाते हुए चला गया.

टक्कर से वृद्ध बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय युवको ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वृद्ध के सर, पैर, हाथ के अलावे गुप्तांगो में भी चोटे आई है.

Web Title : BIKE RIDER MARIE BUMP TO OLD MAN