मारवाडी युवा मंच की कार्यकारिणी बैठक

धनबाद : झारखंड प्रांतीय मारवाडी युवा मंच की षष्टम कार्यकारिणी की प्रथम बैठक झुमरीतिलैया शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई. जिसमें वर्ष 2015-18 के लिये नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.

जिसमें कोयलांचल की धनबाद शाखा के सदस्य जितेंद्र अग्रवाल को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही झरिया शाखा के ललित अग्रवाल को प्रांतीय संयुक्त मंत्री,वीरेंद्र अग्रवाल को प्रांतीय सहायक मंत्री,झरिया शाखा के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को प्रांतीय संयोजक,शक्ति शाखा की अध्यक्षा पूनम अग्रवाल को प्रांतीय संयोजक, भागा शाखा के अध्यक्ष अजय तायल को प्रांतीय सह-संयोजक,धनबाद शाखा के संजीव अग्रवाल को स्थाई आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया.

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम जी सुलतानिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मोदी ,संचालन प्रांतीय महामंत्री बाँके विहारी शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन जीतेन्द्र अग्रवाल ने किया.

Web Title : EXECUTIVE MEETING HELD OF MARWARI YUVA MANCH