बाइकर्स गैंग पुलिस के शिकंजे में

धनबाद : धनबाद और पश्चिम  बंगाल की पुरुलिया पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कोढा गैंग के पांच  सदस्यों को गिरफ्तार कर  झपट्टा  मारकर  बैंको से पैसे निकालकर घर लौटने के दरम्यान वृद्ध व्यक्तियों से लूटपाट करने वाले बाइकर्स गैंग को शिकंजे में लिया है.

धनबाद के सुदामडीह से  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से  पुलिस ने दो  देशी कटाएवं  एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है.

धनबाद एसपी राकेश बंसल ने बताया की पकडे गयें सभी युवक बिहार के कटिहार जिले के कोढा गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस ने जब इनकी रेकी शुरू की तब ये पटना में अपना ठिकाना बनाये हुए थे.

इसी दौरान जब झारखंड की सीमा में ये लोग घुसे तो पुलिस ने इनका  पीछा कर गिरफ्तार किया.

जबकि दो युवक अपाचे मोटरसाईकल पर सवार थें और बंगाल की ओर  भाग निकलें.

लेकिन पुरुलिया पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों पकड़ लिया.

वही एक को बोकारो में ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने बताया कि न सिर्फ झपट्टा मारकर बल्कि डिक्की तोड़ कर भी ये रुपये भरा थैला निकाल कर फरार हो जाया करते थें.

Web Title : BIKERS GANG IN CLUTCH OF POLICE