संकरी गली से कचड़ा उठाएगा 'बॉब-केट' मशीन

धनबाद : सकरी गली में घुस सिर्फ कचड़ा उठाएगा 'बॉब-केट' यह ही नहीं गली के पेड़ के पत्ते कागज की गंदगी भी साफ करेगा. इस खास विशेषता वाली मशीन अब धनबाद में है. मंगलवार को इस मशीन का डेमो नगर आयुक्त छवि रंजन को दिखाया गया.

इस मशीन ने सबसे पहले छह फीट सकरी गली में घुसकर दिखाया. सकरी गली में चारों तरफ घूम कर कचरा उठाने और गली में गिरे पेड़ के पत्तों और कागज के टुकड़ों को पलभर में साफ करने की तकनीक दिखायी.

इस बॉब-केट मशीन को कोरिया की कंपनी ने यूएस में बनायी है. इसे भारत में मिनी जेसीबी कहा जा रहा है. कोरियन कंपनी ने बिहार के पटना झारखंड के गिरिडीह जिला में इसकी सप्लाई की है. इसकी कीमत 35 लाख रुपए है.

Web Title : BOB CUT MACHINE WILL PICK ALL GARBAGE OF CITY