भूली से लोहा लदा ट्रक जब्त

भूली : एसएसपी की स्पेशल टीम ने श्याम नगर मैदान में खड़े अवैध लोहे से लदे ट्रक को मंगलवार की रात जब्त कर भूली पुलिस को सौंप दिया. ट्रक में करीब छह टन लोहा लदा पाया गया है, जिसमें करीब दो टन लोहा बीसीसीएल का है.

भूली ओपी प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त ट्रक का चालक सह मालिक श्याम नगर निवासी सुरजीत सिंह है और लोहा गुड्डू मियां व विक्की मियां का है. गुड्डू और विक्की का भूली झारखंड मोड़ में कबाड़ी गोदाम भी है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


Web Title : IRON LODED TRUCK SEIZED FROM BHULI