देशी कट्टा और तीन गोलोयों के साथ तीन युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

धनबाद : तेतुलमारी पुलिस ने सूरज सिंह गिरोह के तीन युवकों को जेल भेज दिया है. इनके पास से एक देशी कट्टा और तीन गोलोयां बरामद हुई हैं. डीएसपी डी.एन. बंका ने अपने कार्यालय में यह जानकारी दी. मौके पर तेतुलमारी थानेदार एसएन साहू भी मौजूद थे.

पकड़े गए युवकों में मस्स्जिद पट्टी का नसीम अंसारी बब्लू कुमार पासी, पिंटू कुमार शामिल हैं. तेतुलमारी थांने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का दावा है कि तीनो सूरज सिंह के गुर्गे हैं.

Web Title : THREE YOUNG BOY ARRESTED WITH THREE BULLETS DESI KATTA