झारखण्ड बंद समर्थकों ने किया सड़क जाम, कई बंद समर्थक गिरफ्तार

धनबाद : स्थानीय नीति को लेकर शनिवार को आहुत बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए धनबाद जिला के तोपचांची में हीरक मार्ग जाम करते वक्त राज्य के पूर्व मंत्री सह झामुमो नेता मथुरा प्रसाद महतो अपने 456 बंद समर्थकों के साथ गिरफ्तार किए गए. पूर्व मंत्री मथुरा महतो समेत दर्जनों के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया. गिरफ्तारी के वक्त बाघमारा डीएसपी मजरूल होदा, इंसपेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी.

दूसरी ओर कतरास में बंद कराने के दौरान एमसीसी (मासस) नेता हलधर महतो व जेएमएम नेता नकुल महतो, राजेंद्र प्रसाद राजा, पूर्व पार्षद प्यारे लाल महतो, महुदा में नरेश महतो व सैकड़ों समर्थक गिरफ्तार किए गए. वही निरसा क्षेत्र में निरसा चौक से बंद समर्थको को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Web Title : JHARKHAND BAND SUPPORTERS BLOCKED ROAD MANY BAND SUPPORTERS ARRESTED