पुस्तक मेला में उपयोगी किताबों की भरमार

धनबाद : एचई स्कूल परिसरमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा लगाये गये दो दिवसीय पुस्तक मेला में उपयोगी किताबों की भरमार है.

मेला में शिक्षा, साहित्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान, खगोल विज्ञान आदि विषयों की पुस्तकें मिल रही है.

राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, आदर्श प्रकाशन, विद्या विहार, ज्ञान गंगा, एनसीइआरटी आदि प्रकाशकों के स्टॉल मेला में हैं.

इसका उद्घाटन धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेला का पुस्तक मेला लगाने का मकसद  छात्र—छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागृत करना है.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी है. अच्छी किताब ज्ञान का भंडार है.

पढ़ लिखकर हमलोगों को किसी दूसरे देश में नहीं चल जाना चाहिए. यह कभी नहीं भूलें कि हम सभी भारतीय हैं.

12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द का जन्मदिन है. हमलोगों को उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लेना चाहिए.

मौके पर डीइओ धर्मदेव राय, डीएसइ बांके बिहारी सिंह आदि मौजूद थे.

Web Title : BOOK FAIR AT H E SCHOOL DHANBAD