बरवाअड्डा में 10 लाख की डकैती

बरवाअड्डा :  धनबाद में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है. ताजा घटना बरवाअड्डा न्यू न्यू कोलोनी में घटी है जंहा अपराधियों ने एक बंद से लगभग 5 लाख नकद और 5 लाख के जेवरात लूट लिए.

बताया जा रहा है की घर के मालिक केदार सिंह छठ मानाने देवघर गए थे और घर की रखवाली के लिए जगरन्नाथ नापित को छोड़ गए थे. जगरन्नाथ के अनुसार मंगलवार देर रात लगभग एक दर्जन की संख्या में अपराधी दीवार फांद कर अंदर घुसे थे.

अपराधी ग्रील का ताला तोड़ कर घर के अन्दर घुसे और उसे बंधक बनाकर लगभग तीन घटे तक जमकर लूटपाट की. डकैतों के जाने के बाद जगरन्नाथ द्वारा शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग जुटे और घटना की सूचना बरवाअड्डा थाना को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.

डकैती की सूचना पर बुधवार को केदार सिंह के पुत्र अजीत उर्फ बबन घर पहुंचे और पुलिस को बताया कि अपराधियों ने 5 लाख नगद एवं 5 लाख के सोने एवं चादी के जेवर लूट लिए.

पुलिस मामले की जाच कर रही है. बुधवार शाम तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इस संबंध में थाना प्रभारी गिरीश पाडेय ने बताया कि मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा

Web Title : BRWAADDA 10 LAKHS ROBBERY