शहर में सीसीटीवी कैमरा का ट्रायल शुरू

धनबाद : शहर की निगरानी के लिए 8 स्थानों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी का ट्रायल शुरू हो गया है. सोमवार को सिटी सेंटर के गांधी चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. कैमरे लगाने के लिए निगम में तीन कंपनियों ने टेंडर डाला था.

तीनों कंपनियों को निगम प्रबंधन ने अपना प्रदर्शन दिखाने को कहा. इसके बाद तीनों कंपनियों ने शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाया है. सात दिनों में जिसका प्रदर्शन और फुटेज क्वालिटी बेहतर होगी, उसे ही ठेका सौंपा जाएगा.

Web Title : CCTV CAMERAS WERE INSTALLED ON TRIAL BASIS IN CITY