सीएम ने किया एशियन द्वारकादास जलान अस्पताल का शिलान्यास

धनबाद : झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को बरटांड में एशियन द्वारकादास जलान सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि झारखण्ड के अधिक से अधिक शहरों में ऐसे सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल खुले. जिससे झारखण्ड के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंच सके.



मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 तक झारखण्ड के हर गांव के स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर उपलब्ध होगा. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि गरीबों पर फोकस करें एवं उन्हें रियायती दर पर समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि गरीबों की सेवा प्रबंधन की सोच रहेगी.

कार्यक्रम में मंत्री अमर बाउरी, मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई, बसंत अग्रवाल, डॉ. पी.एन. गुटगुटिया, डॉ. एन.के. पाण्डे, बी.पी. डालमिया, राजीव शर्मा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, रमेश गुटगुटिया, स्वपन मुखर्जी, पुष्कर डोकानिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Web Title : CM INAUGURATED ASIAN DWARKADAS JALAN HOSPITAL