सिक्कों की बिक्री कर राजा बना प्रमोद सिंह

झरिया : जोड़ापोखर सीएचसी के ब्लॉक एकाउंट्स मैनेजर (बीबीएम) प्रमोद कुमार सिंह की हैसियत बदलने में पुराने सिक्कों का भी अहम किरदार रहा. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की आरंभिक छानबीन में यह बात सामने आई कि प्रमोद पुराने सिक्कों का भी कारोबार करता था.

दशकों पुराने सिक्कों को एनटिक बताकर वह ऊंची कीमत पर बेचता था. जांच के क्रम में प्रमोद के करीबी रहे एक शख्स ने एसीबी को बताया कि प्रमोद कुछ लोगों से पुराने सिक्के खरीदता था और फिर उसे ऊंची कीमत पर बेच देता था. खरीद-बिक्री धनबाद से बाहर होती थी.

उन सिक्कों की ज्यादा कीमत मिलती थी, जिनमें क्वीन विक्टोरिया का अक्स उभरा रहता था. इन सिक्कों ने देखते-ही-देखते प्रमोद को लाखों का खिलाड़ी बना दिया. इधर, प्रमोद के ठिकानों से जब्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी में एसीबी अधिकारियों को पीएनबी के 1600 और एसबीआई के 600 चेक मिले. पीएनबी के सभी चेक खाली हैं, जबकि एसबीआई के चेक के बंडल में से कुछ चेक काटे गए थे.

प्रमोद के निजी खातों वाले इन चेकों ने अफसरों को हैरत में डाल दिया है. ब्यूरो संबंधित बैंकों को पत्र लिखने की तैयारी में है.

Web Title : COIN SELLING MADE PRAMOD SINGH A KING