एसीबी को सूचना देने वाले विनोद पर फायरिंग

झरिया :जोड़ापोखर सीएचसी के ब्लॉक एकाउंट्स मैनेजर (बीबीएम) प्रमोद कुमार सिंह की एसीबी को सूचना देने वाले विनोद मिश्रा नामक वयक्ति पर शनिवार को फायरिंग की गई. विनोद पर सरायढेला थाना क्षेत्र के हीरक रोड में फायरिंग की गई.

फायरिंग में विनोद बाल बाल बचा गया. विनोद को नर्वस अवस्था में धनबाद के सेन्ट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विनोद ने उसके पूर्व सहयोगी प्रमोद सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि कल ही प्रमोद सिंह के पिता ने विनोद मिश्रा पर घर में लाखों की चोरी करने का आरोप लगाया था.

Web Title : FIRING ON BINOD AS AN ACBS INFORMER