सिधु कान्हू की प्रतिमा अनावरण करने धनबाद पहुचे हेमंत सोरेन ,

धनबाद : सुबे में विधि व्यवस्था गिरती जा रही है. जनता को पानी बिजली अन्य मौलिक अधिकार नही मिल रहा लोग मुख्यमंत्री आवास से लेकर डीसी एसपी के कार्यालय तक धरना प्रदर्शन के लिए विवश है. वर्तमान सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.


यह बातें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने आज धनबाद में पत्रकारो से बातचीत के दौरान कही. हेमंत सोरेन टुण्डी के जाताखुटी में सिधु कान्हु की प्रतीमा अनावरण करने के लिए रांची से धनबाद पहुंचे है जिसके बाद वे सीधे दूमका के लिए प्रस्थान करेंगे .

 

उन्होने पत्रकारो से बातचीत में तोपचांची थानेदार मौत मामले में कहा कि सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है मामले में सही ढंग से आरोपियो पर एफआईआर तक नही हुआ है सरकार पिड़ीत परिवार को महरम लगाने की बजाय नमक छिड़क रही है .इस मामले में अविलम्ब सीबीआई जांच होनी चाहिए . उन्होने कहा कि सरकार सीआईडी की बात कहती है वह महज खानापूर्ति है और कुछ भी नही.

Web Title : HEMANT SOREN AT DHANBAD TO INAUGURATE SIDHU KANHU STATUE