पायरेटेड किताबे बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार , आठ सौ किताबे जब्त

धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस ने हीरापुर में छापेमारी कर पायरेटेड बूक बेचने के आरोप में हीरापुर के पवन कुमार झा और मनोज दत्ता को हिरासत में लिया है. इस छापामारी में करीब आठ सौ पायरेटेड किताबें जब्त की गई.

दिल्ली से आये एण्टी पायरेटेड सेल के संजीव कुमार राघव व उनकी टीम की पहल पर कार्रवाई की गई. टीम को सुचना मिली थी कि धनबाद में एस चांद की पायरेटेड किताबे बेची जा रही है. टीम ने धनबाद थाना से संपर्क साधा और फीर कार्रवाई शुरू की.

हिरासत में लेकर पुलिस दोनो से पुछताछ कर रही है. हीरापुर में संचालित नेशनल बूक डिपो , संजय बूक डिपो , संजय बूक स्टाल , दिलीप बूक स्टाल में छापा मार कर पायरेटड किताबे जब्त की गई.

 

Web Title : TWO ARRESTS FOR SELLING PIRATED BOOK