चायपत्ती के डस्ट से बन रही माँ काली की प्रतिमा

धनबाद : श्री श्री श्यामा पूजा समिति काली माँ की आर्कषक प्रतिमा और विशेष पूजा पंडाल बनाने के लिए कोयलांचल में अपनी अलग पहचान रखता है. इस साल समिति की ओर से चायपत्ती के डस्ट से माँ काली की प्रतिमा बनायी जा रही है.

इस बार श्रद्धालु यहां दार्जिलिंग के पहाड़ों के दर्शन भी कर पायेंगे. ताड़ के पत्ते और रूई से पहाड़ बनाये जा रहे हैं. समिति के संयुक्त सचिव सूरज प्रकाश लाल बताते हैं कि चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में आयोजित काली पूजा का यह 36वां साल है.

समिति हर साल खास प्रतिमा और पंडाल बनाने की कोशिश करती है. पंडाल की ऊंचाई 66 फीट, चौड़ाई 110 फीट है.  पंडाल में दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन भी होगी. चंदन नगर के असीम पाल की टीम आकर्षक विद्युत सज्जा कर रही है.

मेदिनीपुर के कलाकार पंडाल को सजाने का काम कर रहे हैं. 10 से 12 नवंबर तक  श्रद्धालु यहां प्रतिमा का दर्शन कर पायेंगे. माँ काली की पूजा 10 नवंबर की रात में होगी. यहां मेला तीन दिनों तक चलेगा. 

Web Title : CHAYPTTI DUST FORMED FROM THE STATUE OF GODDESS KALI