प्रधान डाकघर में गोल्ड बांड की बिक्री शुरू

धनबाद : प्रधान डाकघर में गुरुवार से गोल्ड बांड की बिक्री शुरू कर दी गयी है. प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि ग्राहक 2684 रुपये  प्रति ग्राम की दर से गोल्ड बांड की खरीदारी कर सकते है.

इस पर ग्राहकों को 2.75 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलेगा. इस बांड की बिक्री अभी डिविजन के धनबाद प्रधान डाकघर व बोकारो प्रधान डाकघर से की जायेगी. इसके लिए 20 नवंबर तक आवेदन लिया जायेगा. ग्राहक न्यूनतम दो ग्राम व अधिकतम 500 ग्राम के मूल्य के स्वर्ण बांड खरीद सकते हैं.

बांड की अवधि आठ साल की होगी व पांच साल बाद निकासी की सुविधा है. मैच्यूरिटी के समय सोने के वैल्यू के हिसाब से मैच्यूरिटी का भुगतान किया जायेगा. श्री सरकार ने बताया कि ग्राहकों को बांड पर लोन लेने की भी सुविधा मिलेगी.

रिजर्व बैंक ने गोल्ड बांड के लिए 2684 रुपये प्रति ग्राम कीमत तय की है. वर्तमान समय में निवेश के लिए लोग सोने के सिक्के की खरीदारी करते हैं, जिसके चोरी होने की संभावना होती है. साथ ही उसकी गुणवत्ता को लेकर भी संशय बना रहता है.

लेकिन गोल्ड बांड में ग्राहकों को न तो चोरी का डर है ओर न ही गुणवत्ता को लेकर कोई संशय

 

Web Title : HEAD POST OFFICE BEGAN SELLING GOLD BOND