पीएमसीएच परिसर में होगी कैथ लैब की सुविधा

धनबाद : स्वाइन फ्लू,डेंगू सहित अन्य कई तरह की बीमारियों की जांच की सुविधा शीघ्र धनबाद में उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए पीएमसीएच परिसर में कैथ लैब का निर्माण किया जा रहा है. भवन निर्माण का काम शुरू भी कर दिया गया है. फिलवक्त लैब नहीं रहने के कारण कई तरह की जांच के लिए सैंपल कोलकाता रांची भेजने पड़ते हैं.

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कई मौकों पर ऐसा भी होता है कि जांच रिपोर्ट मिलते-मिलते बीमारी का प्रकोप स्वतः कम हो जाता है. पीएमसीएच में कैथ लैब के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. बताया गया कि जून तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है.

Web Title : CATH LAB FACILITY WILL BE AT PMCH DHANBAD CAMPUS