बाल वैज्ञानिकों ने बनाए भविष्य के मॉडल

बरवाअड्डा: सर्वशिक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के उक्रमित मध्य विधालय सोनरिया में गणित-विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने भविष्य के मॉडल प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा दिखाई. प्रदर्शनी में स्कूल के ही दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रदर्शनी का शिक्षा विभाग के सीआरपी राधा मोहन पांडेय, शिक्षक श्याम सुंदर पाठक, सूरज किस्कू एवं नंदलाल साव ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बाल विज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाया.


मौके पर सीआरपी राधा मोहन पांडेय ने बताया कि प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य बालक-बालिकाओं को गणित विज्ञान विषय के प्रति जागृत करना है. प्रदर्शनी में एससी, एसटी (कक्षा 6व 8) बालक-बालिकाओं ने स्वनिर्मित मॉडलों का प्रदर्शन कर अपनी कौशलता का परिचय दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य सदानंद यादव, शिक्षक योगेन्द्र पांडेय, प्रवीन सिंह चौधरी, प्रमोद पांडेय समेत कई लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Web Title : CHILD SCIENTISTS CREATED MODELS OF THE FUTURE