डीपीएस के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर का जलवा

धनबाद : शनिवार को धनबाद पब्लिक स्कुल में छात्रों द्वारा विज्ञान, वाणिज्य, कला, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स के आधार पर बनाई गयी मॉडल्स को विज्ञान प्रदर्शनी कलाईडोस्कोप- 2016 में प्रदर्शित किया गया.

इस प्रदर्शनी में बच्चो ने बढचढ कर हिस्सा लिया और अभिव्यक्ति और कला का परिचय दिया. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईआईटी धनबाद के डीन प्रोफ़ेसर जे मानम ने फीता काटकर किया.

प्रदर्शनी में प्राइमरी के छात्र छात्राओं के मॉडल्स तथा परियोजनाए आकर्षण का केंद्र थे. उन्होंने वातावरण, पर्यावरण, पेड़ पौधे, पशु पक्षियों के रक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.

इसके अलावा जल, बिजली की बजत, ट्रैफिक नियम, स्वच्छता जैसे नैतिक मूल्यों पर भी अपने मॉडल्स के जरिये ध्यान आकृष्ट कराया. प्रोफ़ेसर जे मानम ने उनकी वैज्ञानिक प्रतिभा की काफी सराहना की.

उन्होंने बच्चों को देश का भावी वैज्ञानिक बताया. विद्यालय की प्राचार्या शारदा महाजन ने बच्चो की मेहनत बौद्धिक क्षमता की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चो की योग्यता को उभारने उनके ज्ञान एव प्रतिभा को सही दशा दिशा देने में सहायक सिद्ध होती है   

Web Title : DPS SKILLS CHILD SCIENTISTS SHOWED INCINERATE