विश्वस्वास्थ्य दिवस पर दाग ने किया बच्चों को जागरूक

धनबाद : विश्वस्वास्थ्य दिवस के अवसर पर दाग संस्था द्वारा कोयला नगर स्थित डीएवी स्कूल में बच्चों के बीज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों को कैसे स्वस्थ रहे इसके बारे में बताया गया. दाग संस्था के डायरेक्टर डॉ लीना सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में गलत खान-पान के कारण लोग मधुमेह बीमारी के शिकंजे में फंसते जा रहे है.

बचपन से अच्छी आदतों को अपने अंदर ढालने से हम डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी से बच सकते है. डॉ. एनके सिंह ने कहा कि मधुमेह से बचाव के लिए रोजाना एक घंटा पैदल चलना तथा सही भोजन का चुनाव करना बहुत आवश्यक है.

Web Title : CHILDREN AWARENESS PROGRAM HELD ON WORLD HEALTH DAY