योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

धनबाद : रेलवे ऑडिटोरियम क्लब में मंगलवार को आरोग्य योगशाला के तत्वावधान में लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया गया. यह व्यवस्था पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए थी लेकिन अब आम जनता को भी इसमें शामिल किया गया है.

मंगलवार को सिंधूजा सिंह की अध्यक्षता में एक सप्ताह का योगशाला प्रारंभ किया गया. योगशाला में निभा कुमार, राखी झा, नीलम सिंह, बिंदू चौधरी, डॉ रश्मि, प्राची झा सहित अन्य महिलाएं शामिल थी. सभी को
प्राणायाम,योग निंद्रा, योगासन आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया गया. आयोजन में अभिषेक भारती, योग शिक्षक अमित कुमार, कैलाश कुमार, मौसम कुमार आदि शामिल थे.

Web Title : YOGA TRAINING CAMP HELD AT RAILWAY AUDITORIUM CLUB