पतंजली योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

राजगंज : पंतजलि आरोग्य केंद्र द्वारा दिनांक 26 सितम्बर से वनस्थली विद्यापीठ धावाचिता में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसका समापन गुरुवार को हो गया.

इसी के साथ पतंजलि आरोग्य केंद्र  द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. अभियान की शुरुवात 2 अक्टूबर को सुबह 7 बजे राजगंज स्थित दुर्गा मंन्दिर के पास से की जायेगी और हटिया स्थित ठाकुर बाड़ी तक साफ सफाई होगी.

इसकी जानकारी प्रशिक्षक सत्यनारायण कुम्हार ने पत्रकारो को दी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने राजगंज वासियो से अभियान में साथ देने की अपील की.

अभियान का आयोजन पतंजलि आरोग्य केंद्र के जिला संयोजक के निर्देशानुसार सत्यनारायण कुम्हार (योग शिक्षक) के नेतृत्व में किया जा रहा है.

 

Web Title : PATANJALI YOGA TRAINING CAMP CONCLUDES