पतंजलि आरोग्य केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान

राजगंज : 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजगंज में पतंजलि संस्था ने स्वच्छता अभियान चलाया. यह अभियान सुबह 7 बजे राजगंज स्थित दुर्गा मंदिर के पास से शुरू हुआ जिसके बाद पतंजलि आरोग्य केंद्र के सदस्यों ने दुर्गा मंदिर से लेकर ठाकुर बाड़ी तक सड़क के दोनों तरफ की साफ़ सफाई की.

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में राजगंज वासियो ने भी अपना सहयोग दिया. सभी झाड़ू लेकर सड़क के दोनों और साफ सफाई करते दिखे.

कार्यक्रम का नेतृत्व योग प्रशिक्षक सत्यनारायण कुम्हार पतंजलि आरोग्य केंद्र के जिला संयोजक नीलकमल के निर्देशानुसार कर रहे थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में शेखर, विक्की,  धनंजय प्रसाद महतो,  कुमारी किरण,  ज्योति कुमारी,  रीना कुमारी,  प्रीति महतो,  प्रिया कुमारी,  इंदु कुमारी,  सुश्री आशा कुमारी,  साधना देवी,  जयन्ती कुमारी,  प्रमोद कुमार ठाकुर इत्यादि शामिल थे

Web Title : PATANJALI HEALTH CENTER RUN BY SANITATION CAMPAIGN